मुंबई-शहर के दादर इलाके से बीते 24 घंटों में 28 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है,जिसके बाद यहां के कुल संक्रमितों की संख्या 984 हो गई है।मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुम्बई शहर के दादर इलाके में कोरोना का संक्रमण बढ़ते जा रहा है,यहां पर बीते 24 घंटों में कुल 28 नए मरीज़ मिले हैं।आंकड़ों की मानें तो धारावी इलाके से बीते 24 घंटों में 11 नए मरीज़ मिले हैं तो माहिम इलाके से 20 मरीज़ मिले हैं।हालांकि इन इलाकों से मृतकों के आंकड़ा कुछ दिनों से उपलब्ध नही कराया जा रहा है पर मृतको की संख्या जी उत्तर विभाग में 379 बताई जा रही है। धारावी में मरीज़ों का आंकड़ा 509 रह गया है तो दादर में ये संख्या 392 है तो दूसरी तरफ माहिम में 392 मरीज़ अभी भी इलाज करा रहे हैं।
दादर में मिले 28 नए मरीज़,संक्रमितों की संख्या हुई 984