दादर से अभी भी भर्ती हैं ४५८ कोरोना मरीज़

मुंबई- शहर के दादर इलाके से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है ,यहाँ बीते २४ घंटों में ४५ मरीजों के मिलने की खबर है.मनपा के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते २४ घंटों में शहर के दादर इलाके से ४५ नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं तो धारावी इलाके से मिलनेवाले मरीजों की संख्या ६ है उधर माहिम इलाके से १५ नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं दादर में कोरोना का कोहराम कुछ इस तरह का है की यहाँ पर अभी भी पहले से भर्ती ४५८ मरीजों का इलाज किया जा रहा है तो धारावी इलाके से केवल ८० मरीज़ भर्ती हैं. उधर महिम इलाके से २०६ मरीजों का इलाज किया जा रहा है.मनपा के जी उत्तर विभाग इलाके से आनेवाले इन तीनों इलाकों से अब तक कुल ५९५७ मरीजों में से ७४४ मरीजों का इलाज किया जा रहा है तो ४८१८ मरीजों को अस्पताल से छुट्ठी दे दी गयी है .हालांकि कोरोना से मरनेवाले मरीजों का आंकड़ा देना मनपा के द्वारा बंद कर दिया गया है फिर भी अधिकारिक सूत्रों के माने तो पहले से यहाँ मरनेवाले मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आयी है.