मुंबई- कभी मुंबई शहर में दहशत का रूप बने धारावी से मात्र 6 नए मरीज़ मिले है तो दादर में कोरोना संक्रमित 27 नए मरीज़ मिले है।मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में मनपा के विभिन्न अस्पतालों में धारावी इलाके से 6 नए मरीज़ मिले है तो दादर इलाक़े से 27 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं। उसी तरह माहिम इलाके से 15 नए मरीज़ मिले हैं। आंकड़ों के मुताबिक धारावी इलाके से अभी मौजूदा समय मे 142 मरीज़ इलाज करा रहे हैं तो दादर इलाके में ये संख्या 457 रह गयी है वहीं माहिम में 209 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले इन तीनों इलाकों से अब तक कुल 5580 मरीज़ मिले हैं,जिनमे से 4379 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है तो अभी 808 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
धारावी में 6 नए मरीज़ , दादर में बढ़त बरकरार