मुंबई- शहर में कोरोना के हॉट स्पॉट माने गए धारावी इलाके से बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14 नए मरीज़ मिले है तो 20 मरीज़ों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।मनपा के स्वास्थ विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक धारावी इलाके से बीते 24 घंटों में कुल 14 नए संक्रमित मरीज़ मिले हैं,इसके साथ जी उत्तर विभाग मनपा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले दादर इलाके से बीते 24 घंटों में 21 नए मरीज़ मिले है तो यहां से 24 घंटों में 48 मरीज़ों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है इसी तरह बीते 24 घंटों में माहिम इलाके से 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है यहां से 18 मरीज़ों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है । इन तीनों इलाकों से अभी तक बीते कई दिनों से किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज़ के मौत की खबर नही आई है।मनपा के आंकड़ों की मानें तो धारावी इलाके से अब तक कुल 1618 मरीज़ों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है तो दादर इलाके से 401 मरीज़ ठीक हो चुके हैं तो माहिम में ये संख्या 723 है।बता दें कि धारावी से अब तक कुल 2282 मरीज़ मिले है तो दादर से 875 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं वहीं माहिम में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 1127 पर पहुंच गया है।
धारावी में बीते 24 घंटों में मिले 14 नए संक्रमित मरीज़ ,20 हुए डिस्चार्ज