धारावी में बीते २४ घंटों में ४६ मरीज़ हुए डिस्चार्ज, १९ नए मरीज़ मिले

मुंबई - शहर के धारावी इलाके से राहत की खबर आ रही है यहाँ पर मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. मनपा के स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक शहर के धारावी इलाके से बीते २४ घंटों में ४६ मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्ठी दे दी गयी है तो १९ नए मरीजों को कोरोना संक्रमित पाया गया है उसी तरह महिम इलाके से बीते २४ घंटों में २९ नए मरीज़ मिले हैं तो २४ घंटों में ५१मरीज़ ठीक हुए हैं तो दादर इलाके से १२ नए मरीज़ पाए गए हैं जिनमे से २४ घंटों में कुल ७२ मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं.हालाँकि इन तीनों इलाकों से राहत की खबर ये है की बीते सप्ताह भर में एक भी मरीज़ की मौत कोरोना संक्रमण से नहीं हुयी है. मनपा के जी उत्तर विभाग से जिस तरह से कोरोना का संक्रमण प्रभाव कम हो रहा है उसी तरह से मरीज़ ठीक भी भारी मात्रा में हो रहे हैं.मनपा के आंकड़ों की माने तो मनपा के जी उत्तर विभाग से ४३४४ मरीजों में से २९११ मरीज़ ठीक हो चुके हैं,तो १३०१ मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.