धारावी में मात्र 98 कोरोना संक्रमित मरीज़ बचे, 24 घंटों में मिले 9 मरीज़

मुंबई- एशिया की सबसे घनी झोपड़पट्टी के रूप में मशहूर धारावी से राहत की खबर आ रही है यहां पर मात्र 98 मरीज़ ही अस्पतालों में इलाज करा रहे है वहीं बीते 24 घंटों में मात्र 9 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं।मनपा से मिली जानकारी के मुताबिक धारावी इलाके से बीते 24 घंटों में मात्र 9 मरीज़ ही मिले हैं उधर दादर में ये संख्या 29 है तो माहिम इलाके से 16 नए संक्रमितों के मिलने की जानकारी है।मनपा के आंकड़ों की मानें तो धारावी इलाके से केवल 98 मरीज़ ही अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं बाकी मिले कुल 2540 मरीज़ों में से 2000 से अधिक मरीज़ अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं तो माहिम इलाके से अभी भी 219 मरीज़ अस्पतालों में भर्ती हैं तो दादर इलाके से सर्वाधिक 454 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।