धारावी में मिले 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज़, दादर में 19 मरीज़

मुंबई- शहर के धारावी इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब घटते जा रही है,बीते 24 घंटों में यहां से कुल 6 नए मरीज़ मिले हैं।मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर के विभिन्न इलाकों में कोरोना संक्रमण का कहर शुरू है,जिसके तहत मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले दादर इलाके में 19 कोरोना संक्रमितों के बीते 24 घंटों में मिलने की खबर है तो धारावी इलाके से मात्र 6 नए मरीज़ मिले हैं उसी तरह से जी उत्तर के अन्य इलाके माहिम से 13 नए मरीज़  पाए गए हैं।इस तरह बीते 24 घंटों में जी उत्तर विभाग के इन तीनों इलाके से कुल 38 नए मरीज़ मिले हैं जो पूर्व के दिनों की अपेक्षा कम हैं। जिसमे एक राहत की खबर ये है कि मरीजों के मिलने की तुलना में मरीजों के ठीक होने की संख्या काफी अधिक है।आंकड़ों के अनुसार दादर इलाके से 335 मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है तो माहिम इलाके से 260 मरीज़ अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं।तो धारावी के मात्र 96 मरीज़ ऐसे हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। इसी बीच धारावी से मरीजों के कम होने का श्रेय लेनेवालों की भी होड़ लगनी शुरू हो गई है जबकि मनपा के स्वास्थ विभाग और कोरोना के प्रकोप को कम करने में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों तथा अधिकारियों के प्रयासों का नतीजा ये है कि धारावी ने पूरे देश समेत दुनिया मे कोरोना से जंग जीतने में अधिक सफलता पाई है।