धारावी में मिले 6 नए मरीज़,दादर में सर्वाधिक 32 मरीज़

मुंबई-एशिया की सबसे घनी झोपड़पट्टी धारावी से कोरोना का संक्रमण कम होते जा रहा है,यहां बीते 24 घंटों में मात्र 6 नए मरीज़ मिले हैं जबकि अब तक 2088 मरीज़ ठीक हुए हैं।मनपा के स्वास्थ विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार धारावी इलाके से बीते 24 घंटों में 6 नए मरीज़ मिले हैं तो माहिम इलाके से भी 6 नए मरीज़ मिले हैं। दादर इलाके में ये संख्या बढ़ी तेज़ी से बढ़ रही है यहां बीते 24 घंटों में यहां से 32 नए मरीज़ पाए गए हैं यहां पर अभी भी 418 मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है। धारावी से महज 107 मरीज़ अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं और उनका इलाज किया जा रहा है इसी तरह से माहिम इलाके से 218 मरीज़ अस्पतालों में भर्ती हैं।मनपा के जी उत्तर विभाग से अभी तक 5301 मरीज़ मिले हैं जिनमे से 4170 मरीज़ों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्ठी दे दी गई है। अभी मौजूदा समय मे जी उत्तर विभाग के इन तीनों इलाकों के 743 मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है।