मुंबई-शहर की महानगर पालिका के जी उत्तर विभाग के क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले दादर,माहिम और धारावी इलाके से बीते 24 घंटों में कुल 78 नए मरीज़ मिले हैं, जिसमे सर्वाधिक दादर इलाके से बताए जा रहे हैं । मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर में जारी कोरोना संक्रमण के कहर के बीच शहर के दादर इलाके में 39 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ बीते 24 घंटों में पाए गए हैं उसी तरह धारावी इलाके से बीते 24 घंटों में 13 नए मरीज़ मिले हैं तो माहिम इलाके से 26 नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है । मनपा के आंकड़ों के मुताबिक शहर भर में से इन तीनों इलाकों से बीते 24 घंटों में जहां 78 नए मरीज़ मिले हैं वहीं तीनों इलाकों से कई मरीजों को अस्पताल से छुट्ठी दे दी गई है।मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत अब तक कुल 5190 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिल चुके है , जिसमे से करीब 4 हज़ार से आधिक मरीज़ अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं।
जी उत्तर मनपा विभाग क्षेत्र में मिले 78 नए मरीज़