मुंबई - दादर के बाद मुम्बई के सबसे बड़े कोरोना हॉटस्पॉट इलाके माने गए माहिम में 23 नए मरीज़ मिले है वहीं धारावी से राहत की खबर आ रही है यहां बीते 24 घंटों में मात्र 6 नए मरीज़ मिले हैं।मनपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुम्बई शहर के दादर इलाके से आज आंकड़ा काम होते हुए 19 पर आया है तो धारावी में ये संख्या 6 मरीज़ों पर सिमटी है तो माहिम इलाके में आज 23 मरीज़ों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़त हुई है। मौजूदा समय मे मनपा के जी उत्तर विभाग में 5628 मरीज़ अब तक मिले हैं,जिनमे से 4469 मरीज़ ठीक हुए है तो 766 मरीज़ों का इलाज अब भी किया जा रहा है।
माहिम में 23 नए मरीज़ ,धारावी से राहत 6 नए मरीज़