माहिम में घटी कोरोना संक्रमितों की संख्या,धारावी में भी संख्या हुई कम

मुंबई-एक और जहां मुंबई शहर में कोरोना का संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है वहीं दूसरी तरफ मनपा के जी उत्तर विभाग से राहत की खबर आ रही है। मनपा के स्वास्थ विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे मनपा के जी उत्तर विभाग के लिए काफी अच्छे साबित हुए है,जिसके तहत मात्र 27 नए मरीज़ बीते 24 घंटों में इन इलाकों में मिले हैं। यहां के दादर इलाके से 14 मरीज़ तो धारावी इलाके से 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं। उधर माहिम में सबसे कम मरीज़ पाए गए हैं जहां सिर्फ 3 मरीज़ मिले हैं। दूसरी राहत की खबर ये है कि मनपा के जी उत्तर विभाग इलाके से मिले कुल 5456 मरीजों में से 4200 से अधिक मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।