मुंबई - शहर के जी उत्तर मनपा विभाग के तहत आनेवाले इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है , यहाँ बीते २४ घंटों में ६९ मरीज़ मिले हैं.मनपा से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई मनपा के जी उत्तर विभाग इलाके के तहत आनेवाले दादर इलाके में सर्वाधिक ४१ नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है तो महिम इलाके से २३ नए मरीज़ मिले हैं उधर धारावी से राहत की खबर आ रही है यहाँ पर केवल ५ नए कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती कराया गया है.मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या ६०२६ हो चुकी है, जिसमे से ४८७४ मरीजों को अस्पताल से छुट्ठी दे दी गयी है तो ७५७ मरीज़ अपना इलाज करा रहे हैं. जिसमे से धारावी इलाके से ७७, माहिम इलाके से २११ तो दादर इलाके से इलाज करा रहे ४६९ मरीज़ शामिल हैं.
मनपा जी उत्तर विभाग में मिले ६९ मरीज़