दादर और माहिम में बढ़ी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

मुंबई-शहर में जारी कोरोना संक्रमण के कहर के बीच दादर और माहिम इलाके से कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है,यहां बीते 24 घंटों में 45 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ पाए गए गए हैं तो 31 नए कोरोना संक्रमित ओएनजीसी के भी माहिम इलाके के मरीजों में जोड़े गए हैं।मनपा के और से दी गई जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों में शहर के दादर इलाके से कुल 33 नए कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है तो माहिम इलाके से 12 नए मरीज़ सामान्य स्तर से पाए गए है उधर ओएनजीसी वर्किंग स्टेशन से पाए गए 31 मरीजों को भी माहिम इलाके से पाए जानेवाले मरीजों की संख्या में जोडा गया है।वहीं धारावी इलाके से पाए गए मरीजों की संख्या मात्र 8 है ।धारावी इलाके से अभी मौजूदा समय मे कुल 81 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।