मुंबई- शहर के दादर इलाके से कोरोना संक्रमितों की बढती संख्या काफी चिंता पैदा कर रही है , यहाँ बीते २४ घंटों में ३० मरीज़ कोरोना से संक्रमित मरीज़ पाए गए हैं .तो बीते २ दिनों से यहाँ से २९ और ३० मरीज़ ही मिले है .इसके पूर्व आंकड़ों में थोड़ी गिरावट ज़रूर आयी थी पर दो दिनों में मरीजों की संख्या बढ़ी है . मनपा से मिली जानकारी के अनुसार बीते २४ घंटों में शहर के दादर इलाके से ३० नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं ,इसके अलावा धारावी इलाके से ३ तो माहिम इलाके से १५ नए कोरोना संक्रमित मरीज़ पाए गए हैं. मनपा के आंकड़ों की मानें तो मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत अब तक कुल ७३६८ मरीज़ मिले हैं , जिसमे से ६१८० मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है तो मौजूदा समय में दादर इलाके से ३९७ मरीज़ अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं तो महिम इलाके से २६३ मरीज़ अपना इलाज करा रहे हैं उधर धारावी इलाके से ९७ मर्रीजों का इलाज किया जा रहा है.
दादर में बढ़ी मरीजों की संख्या, २४ घंटों में मिले ३० मरीज़