मुम्बई-शहर के दादर इलाके से इलाज करा रहे एक्टिव मरीजों की संख्या 463 रह गयी है तथा धारावी इलाके से मात्र 84 मरीज़ इलाज करा रहे है।मनपा के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि बीते 24 घंटों में मनपा के विभिन्न अस्पतालों द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के संदर्भ में मिले आंकड़ों के मुताबिक दादर इलाके से बीते 24 घंटों में 23 मरीज़ मिले है तो धारावी इलाके से 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है।इसके साथ साथ माहिम इलाके से 15 नए मरीज़ मिले हैं,जिसके बाद जी उत्तर से मिलनेवाले मरीजों की कुल संख्या 6820 हो गई है,जिसमे से 5564 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। आंकड़ों के मुताबिक धारावी इलाके से 84,दादर इलाके से 463 तो माहिम इलाके से 285 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
दादर में एक्टिव मरीजों की संख्या 463, धारावी में 84 बचे