मुंबई- शहर में कोरोना के मरीजों की बढ़ती लगातार संख्या के बीच दादर इलाके से राहत की खबर आ रही है,यहां बीते 24 घंटों में केवल 6 नए मरीज़ पाए गए है।मनपा से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में मनपा के जी उत्तर विभाग से कुल 28 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं,जिनमे से दादर और धारावी से 6-6 मरीज़ तो माहिम से 16 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं।जिसके बाद धारावी से मिले अब तक के कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2711 हो गई है तो दादर से ये संख्या 2387 हो गई है उधर माहिम से अब तक 2108 मरीज़ मिले हैं। उसी तरह धारावी इलाके से 84,दादर इलाके से 407 तो माहिम इलाके से 250 मरीज़ अपना इलाज अभी भी करा रहे हैं।
दादर में घटे कोरोना संक्रमित मरीज़,24 घंटे में मिले 6 मरीज़