मुंबई- शहर के दादर इलाके से कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है , यहाँ बीते ५ दिनों में ३ री बार ४० से अधिक मरीज़ एक ही दिन में मिले है, जो चिंता का विषय बनता जा रहा है .मनपा के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते २४ घंटों में शहर के दादर इलाके ४१ नए मरीज़ मिले है, यह इस बीते ५ दिनों में ३ बार हुआ है जब ४० से अधिक मरीज़ यहाँ से मिले है, ३० जुलाई को ४५ मरीज़ मिले थे तो ३१ तारीख को ४१ नए मरीज़ पाए गए थे तो उसी तरह ३ अगस्त को भी ४१ कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है वहीँ दूसरी तरफ धारावी इलाके से अभी फिलहाल राहत की खबर आ रही है बीते २४ घंटों में धारावी से केवल १२ नए मरीज़ मिले हैं तो महिम इलाके से २९ नए मरीजों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है इसी तरह मनपा के जी उत्तर विभाग के इन तीनों इलाके से ८२ मरीज़ आज पाए गए हैं .मनपा के जी उत्तर विभाग से मिलनेवाले मरीज़ों की संख्या ६२१६ हो गयी है,जिसमे से ४९८८ मरीजों के ठीक होने की जानकारी मनपा ने दी है.
दादर में फिर बढ़ी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या