धारावी में दो दिनों में मिले 14 कोरोना संक्रमित मरीज़

मुंबई-शहर के धारावी इलाके से राहत की खबर आ रही है ,यहां पर बीते 2 दिनों में केवल 14 मरीज़ ही मिले है।मनपा के स्वास्थ विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार शहर के धारावी इलाके से रविवार के दिन केवल 5 मरीज़ पाए गए थे तो सोमवार के दिन ये संख्या 9 के करीब पहुंच गई।इस तरह से बीते 2 दिनों में धारावी इलाके से कुल 14 मरीज़ मिले हैं।इसी तरह शहर के दादर इलाके से सोमवार के दिन 23 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं तो माहिम इलाके से 10 नए मरीजों को भर्ती कराया गया है। मुंबई के धारावी इलाके से अभी मौजूदा समय मे इलाज करा रहे मरीजों की संख्या सोमवार शाम तक 79 रह गई है तो दादर में इलाज करनेवाले 449 मरीज़ अस्पतालों में भर्ती हैं उसी तरह माहिम इलाके से 251 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।