धारावी में एक दिन में मिले 8, दादर में 26 कोरोना संक्रमित मरीज़

मुंबई- शहर में कोरोना संक्रमण के बीच दादर इलाके से अभी भी कोरोना का संक्रमण जारी है,यहां बीते 24 घंटों में 26 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं तो धारावी इलाके से 8 नए मरीज़ मिले हैं। मनपा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शहर के धारावी इलाके से 8 नए कोरोना मरीजों ने आंकड़े में वृद्धि की है तो दादर में मिले 26 नए मरीजों ने दादर से इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में वृद्धि कर दी है।उधर माहिम इलाके से 19 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की खबर है।बीते 24 घंटों में मनपा के जी उत्तर विभाग इलाके से कुल 53 नए मरीज़ मिले है,जिसके बाद जी उत्तर विभाग से मिलनेवाले मरीजों की कुल संख्या 6439 हो गई है।जिनमे से 5214 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है,जिनमे धारावी के 2271,माहिम के 1495 तो दादर के 1448 मरीज़ शामिल हैं।