मुंबई-शहर के धारावी इलाके से कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या कम हो रही है,यहां से बीते 24 घंटों में केवल 4 नए मरीज़ पाए गए है।मनपा से मिली जानकारी के अनुसार शहर के धारावी इलाके से बीते 24 घंटों में केवल 4 नए मरीज़ मिले है तो दादर में ये संख्या 29 पर पहुंची है उसी तरह से माहिम इलाके से 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं। बीते 24 घंटों में कुल 52 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मनपा के जी उत्तर विभाग से पाए गए हैं।मनपा के जी उत्तर विभाग से अब तक मिलनेवाले कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 6921 पर पहुंच गई है।धारावी इलाके से अब तक 2672 मरीज़ मिले है जबकि दादर इलाके से 2237 मरीज़ पाए गए है तो माहिम से ये संख्या 2012 हो गई है।
धारावी में कम हो रही है कोरोना मरीज़ों की संख्या