धारावी में मिला कोरोना संक्रमण का मात्र 1 मरीज़, दादर में 41

मुंबई- शहर के धारावी इलाके से राहत की खबर आ रही है, यहां बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण का मात्र 1 मरीज़ मिला है।मनपा के आँकड़ों के अनुसार मुंबई शहर के धारावी इलाके से बड़ी राहत की खबर आ रही है यहां बीते सप्ताह भर से मरीजों की संख्या में काफी कमी आ रही है आलम ये है कि बीते 24 घंटों में मात्र 1 मरीज़ मिला है तो दादर इलाके से 41 मरीजों के मिलने की खबर है वहीं माहिम इलाके से 25 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं। इनको लेकर मनपा के जी उत्तर विभाग से मिलनेवाले संक्रमित मरीजों की संख्या 6300 हो गई है,जिसमे से 5086 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।धारावी इलाके से 77 मरीज़ अपना इलाज करा रहे हैं तो दादर में 475 और माहिम में 247 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।