मुंबई- कभी कोरोना का हॉट स्पॉट रहे धारावी में फिर एक बार मरीजों की संख्या बढ़ी है,यहाँ एक ही दिन में 17 नए मरीज़ मिले हैं।मनपा से मिली जानकारी के अनुसार मनपा के विभिन्न अस्पतालों में बीते 24 घंटों में धारावी इलाके से 17 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है तो दादर इलाके से 33 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ पाए गए हैं वहीं माहिम से 19 मरीज़ पाए गए हैं।इसके बाद मनपा के जी उत्तर विभाग इलाके से मिलनेवाले कुल मरीजों की संख्या 7089 हो गई है जिसमे से 5927 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।बता दें कि बीते 10 दिनों से धारावी से मिलनेवाले मरीजों की संख्या 10 के नीचे ही थी पर आज अचानक से 17 मरीजों ने फिर से प्रशासन की नींद उड़ा दी है एक और जहां दुनिया भर में धारावी पैटर्न की बातें हो रही हैं ऐसे में धारावी में मरीजों की बढ़ती संख्या दावा खोकला साबित कर रही है।
धारावी में फिर बढ़ी मरीजों की संख्या, एक ही दिन में मिले 17 मरीज़