मुंबई-शहर के दादर इलाके के बाद माहिम इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है,यहां एक ही दिन में 34 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है।मनपा से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई शहर के विभिन्न इलाकों में मिले मरीजों के अलावा जी उत्तर विभाग के माहिम इलाके से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है दादर के बाद यहां सबसे अधिक वृद्धि हो रही है बीते 24 घंटों के माहिम इलाके से 34 नए कोरोना मरीज़ मिले हैं तो दादर इलाके से आज 19 नए मरीज़ मिले है।उधर धारावी से राहत की खबर है यहां से बीते 24 घंटों में केवल 5 नए मरीज़ मिले है।यहां पर अब तक मिले कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 2745 हो गई है,जिसमे से 2392 मरीजों को अस्पताल से छुट्ठी दे दी गई है।उधर अस्पतालों में अभी भी 93 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
माहिम में एक ही दिन में 34 मरीज़,दादर में 19