मनपा जी उत्तर विभाग में मिले ४८ नए कोरोना संक्रमित मरीज़

मुंबई - शहर के जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले इलाके दादर ,धारावी और महिम इलाकों से कुल ४८ नए संक्रमित बीते २४ घंटों में मिले हैं, जिनमे से सर्वाधिक २४ मरीज़ अकेले दादर इलाके से हैं .मनपा से मिली जानकारी के अनुसार बीते २४ घंटों में मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले दादर इलाके से २४ तो माहिम इलाके से १६ नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं उधर धारावी से बीते ४ दिनों में फिर से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है यहाँ पर कुल ८ नए संक्रमित मरीज़ मिले हैं जो फिर से मनपा प्रशासन की परेशानियाँ बढ़ा रहा है.मनपा के जी उत्तर विभाग से अब तक मिलने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या ६३४८ तक पहुंची है तो ५१३२ मरीजों को अभी तक डिस्चार्ज दिया जा चूका है. बता दें की इससे पहले धारावी इलाके से बीते ४ दिनों में काफी कम मरीज़ मिले हैं जो आज के बराबर है .