मनपा जी उत्तर विभाग में मिले ३६ मरीज़

मुंबई - शहर के धारावी, माहिम और दादर इलाके से बीते २४ घंटों में ३६ नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं ,जिनमे से अकेले माहिम से १७ नए मरीज़ शामिल हैं. मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले तीनों इलाके धारावी से बीते २४ घंटों में कोरोना संक्रमण के ६ नए मरीज़ पाए गए है तो दादर इलाके से १३ नए मरीज़ पाए गए हैं वहीँ माहिम इलाके से १७ नए मरीज़ मिले है ,इन सबको मिलकर अब तक मनपा के जी उत्तर विभाग से पाए जानेवाले मरीजों की संख्या ६७२५ पर पहुँच गयी है तो इनमे से ५४५२ मरीजों को अस्पताल से छुट्ठी दे दी गयी है . मौजूदा समय में धारावी इलाके से ९०, माहिम इलाके से २९३ तो दादर इलाके से ४६९ मरीजों का इलाज किया जा रहा है .बता दें की धारावी से अब तक २५६ मरीजों के मौत की खबर आयी है .