मनपा जी उत्तर विभाग में घटे कोरोना संक्रमित मरीज़

मुंबई- शहर के जी उत्तर मनपा विभाग कार्यालय क्षेत्र से राहत की खबर आ रही है ,यहाँ बीते 24 घंटों में तीनों इलाकों (दादर माहिम और धारावी )से केवल 17 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ पाए गए है।मनपा से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में मनपा के धारावी इलाके से 3,माहिम से 7 और दादर इलाके से 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं।इसको मिलाकर यहां से मिलनेवाले मरीजों की कुल संख्या 6233 हो गई है तो इसमें से 5022 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।मौजूदा समय मे धारावी इलाके से 76,माहिम इलाके से 236 तो दादर इलाके से 485 मरीज़ अपना इलाज करा रहे हैं।