मनपा जी उत्तर विभाग में अभी हैं 759 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज़

मुंबई- एक और जहां शहर में गणेशोत्सव त्योहार मनाया जा रहा है दूसरी तरफ शहर में कोरोना का तांडव जारी है । मनपा के जी उत्तर विभाग समेत मुंबई शहर में कुल एक हज़ार 134 मरीज़ शहर भर में पाए गए हैं।मनपा से मिली जानकारी के अनुसार शहर भर में मिले 1 हज़ार 134 मरीजों में से 45 मरीज़ मनपा के जी उत्तर विभाग से मिले हैं,जिसमे से धारावी इलाके से 5,दादर इलाके से 30 तो माहिम इलाके से 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं।मनपा के जी उत्तर विभाग इलाके से अभी भी 759 मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है।उधर जी उत्तर से 5989 मरीजों को अब तक अस्पताल से छुट्ठी दे दी गई है। जिसमे धारावी इलाके से 2355,दादर इलाके से 1880 तो माहिम इलाके के 1754 मरीज़ हैं जिन्हें छुट्ठी दे दी गई है।