नसीराबाद में खेतिहर मजदूर ने छत से लटक कर दे दी जान, कारण का पता नहीं






नसीराबाद,रायबरेली। थाना क्षेत्र के गांव कुटिया मजरे छतोह में शुक्रवार की रात एक खेतिहर मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनाथ पासी पुत्र शम्भू, आयु लगभग 36वर्ष निवासी ग्राम कुटिया मजरे छतोह विगत रात्रि में खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया।कमरे के बाहर ओसारे में उसकी पत्नी रीता अपनी तीन बेटियों पूनम 13 वर्ष, स्वाती 10 वर्ष, सोनम 07 वर्ष और  बेटे मन्जेश  04 वर्ष के साथ सो गयी थी। मृतक के पिता का बहुत पहले ही देहान्त हो गया था। मृतक श्रीनाथ अपनी माता सुखरानी और  भाइयों से अलग मकान बनाकर बीवी बच्चों के साथ रहता था।उसका न तो गांव में किसी से विवाद था और न ही घर परिवार में किसी से लडा़ई झगड़ा था। वह शराब पीने का आदी था इसलिए कभी कभी देर तक सोता रहता था।शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे पत्नी रीता खाना बनाने के बाद उसे जगाने गई तो दरवाजा अन्दर से बन्द मिला। कई बार खटखटाने के बाद कोई आवाज नहीं मिली तो उसने खिड़की में लगा प्लास्टिक की बोरी का पर्दा हंसिया से फाड़ दिया।अन्दर का दृश्य देखकर उसकी चीख निकल गई।उसका पति छत के कुंडे से कपड़े का फन्दा गले में लगा कर लटक रहा था।चीख चिल्लाहट सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए।ग्राम प्रधान करुणा शंकर ने पुलिस को सूचना दी जिसके तुरंत बाद थानाध्यक्ष श्रीराम पाण्डेय, उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम दास और हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया।सूचना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह ने बारीकी से मुआयना किया और पूछताछ की किन्तु कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका।मौक़े पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। मृतक की माता सुखरानी, पत्नी रीता और बच्चों का दहाड़ मारकर रोना सबको विचलित कर रहा था।पंचनामा सहित आवश्यक लिखा-पढ़ी करके पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दि