मुंबई- शहर के दादर और माहिम इलाके में कोरोना पीड़ितों की संख्या काफी बढ़ रही है,यहां बीते 24 घंटों में 48 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं तो धारावी में मात्र 5 नए मरीज़ मिले हैं।मनपा से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में शहर के दादर इलाके से 25 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं तो माहिम इलाके से 23 नए कोरोना पीड़ित मरीज़ मिले हैं।उधर धारावी से राहत की खबर है यहां बीते 24 घंटों में केवल 5 नए मरीज़ मिले हैं।बता दें कि धारावी में बीते कुछ दिनों से आंकड़ा फिर से धीरे धीरे बढ़ रहा है कल शाम तक 15 नए मरीज़ यहां से पाए गए थे जिनमें कोरोना की पुष्टि हुई है। इस तरह से दादर और माहिम इलाके से मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है,जिसको देखते हुए मनपा अधिकारियों की बेचैनी बढ़ी हुई है।
दादर , माहिम में 48 मरीज़ तो धारावी में 5 कोरोना पीड़ित