दादर मे आई कोरोना पीड़ितों की बाढ़, एक ही दिन में मिले ५३ मरीज़

मुंबई - शहर के दादर इलाके से बड़ी टेंशन वाली खबर आ रही है, यहाँ एक ही दिन में ५३ मरीज़ कोरोना से संक्रमित मरीज़ मिले हैं .मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते २४ घंटों में शहर के दादर इलाके से ५३ नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है तो महिम से मरीजों की संख्या ३० है उसी तरह धारावी इलाके से १२  नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं. मनपा की मानें तो बीते २४ घंटों में धारावी इलाके से ४ मरीज़ ठीक हुए हैं तो दादर इलाके से केवल एक मरीज़ डिस्चार्ज किया गया है उसी तरह महिम से केवल २ मरीजों को अस्पताल से छुट्ठी दी गयी है . अभी मौजूदा समय में धारावी में ९५, महिम में २८७ तो दादर में ३५६  मरीजों का इलाज किया जा रहा है.