धारावी में कोरोना से अब तक 281 की मौत, एक्टिव केसेस 188

मुंबई- वैश्विक महामारी कोरोना से जहां दुनिया भर में मरीज़ों के बढ़ने का सिलसिला जारी है,वहीं मुम्बई का धारावी इलाका भी अछूता नही है।यहां अब तक कोरोना के संक्रमण की वजह से 281 मरीजों की मौत हो चुकी है और 188 मरीजों का अब भी इलाज किया जा रहा है।मनपा के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक धारावी इलाके में 1 अप्रैल 2020 को मिले पहले मरीज़ के साथ ही मरनेवाले मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी और आंकड़ा अब 281 मौतों तक पहुंच गया है। मनपा के मुताबिक मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले इलाकों में माहिम इलाके से अब तक कोरोना संक्रमण से 108 मरीज़ों की जान गई है तो दादर इलाके से 116 मरीजों की मौत होने की जानकारी है।उसी तरह बीते 24 घंटों में शहर के धारावी इलाके से 12 नए  मरीज़ मिले हैं तो दादर इलाके से 37 नए मरीजों के मिलने की जानकारी मनपा ने दी है उधर माहिम से  29  नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है।