मुंबई-शहर के माहिम इलाके से बीते 24 घंटों में 31 नए मरीज़ मिलने की खबर है तो दादर इलाके से 20 नए मरीज़ पाए गए हैं।मनपा से मिली जानकारी के अनुसार शहर के माहिम इलाके से कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़त लगातार जारी है,यहां बीते 24 घंटों में यहां से 31 नए मरीज़ पाए गए हैं तो दादर इलाके से 20 नए मरीज़ मिले है उधर धारावी से 8 नए मरीज़ मिले हैं उसके बाद धारावी में इलाज करनेवाले मरीजों की संख्या 98 हो गई है।उधर माहिम से 287 मरीजों का इलाज किया जा रहा है तो दादर इलाके से 359 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
माहिम में 31 नए कोरोना संक्रमित मरीज़,धारावी में 8