महिम में बढ़ रही है मरीजों की संख्या

मुंबई-  दादर इलाके के बाद अब मुंबई के महिम इलाके में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है , बीते २४ घंटों में यहाँ से ४३ नए मरीज़ मिले हैं. मनपा से मिली जानकारी के अनुसार बीते २४ घंटों में शहर के विभिन्न अस्पतालों में महिम इलाके से कुल ४३ नए मरीज़ मिले हैं ,तो दादर इलाके से २३ नए मरीज़ मिले हैं उधर धारावी इलाके से १० नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं , इस तरह से धारावी से मिलनेवाले मरीजों की संख्या जहाँ २८१० हो गयी है तो दादर इलाके से मिलनेवाले मरीजों की संख्या २६८३ हो गयी है उधर महिम इलाके से कुल २३८० मरीज़ अब तक कोरोना की चपेट में आये है. बता दें की जिस तरह से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही उसी तरह मरीजों के ठीक होने का भी आंकड़ा बढ़ते जा रहा है , अभी मौजूदा समय में मनपा के जी उत्तर विभाग से ७५२ मरीजों का इलाज किया जा रहा है .