मुंबई- शहर के वड़ाला टी.टी. पुलिस थाने में हुई युवक विजय सिंह की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, जिसके तहत अब शहर के कई अन्य इलाकों में इसके विरोध प्रदर्शन का सिलसिला शुरु है। वडाला टी.टी.पुलिस थाने तथा आसपास के इलाकों में धरना प्रदर्शन किए जाने के बाद अब टाणे के नालासोपारा इलाके में भी उत्तर भारतीय संस्थाओं ने एकजुटता दिखाते हुए इस मामले में मुख्यमंत्री से आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें सजा दिए जाने की मांग की है, इस मामले में नालासोपारा में सलाम वसई सेवा संघ व उनके सहयोगी संस्थाओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर मामले में दोषियों को कड़ी सजा दिलाए जाने पर एक करोड़ रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए जाने की बात कही है। सलाम वसइ सेवा संघ के अध्यक्ष विनय तिवारी का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो रही है कहीं न कहीं इस पर लगाम लगाए जाने की आवश्यकता है। वहीं शहर के कई अन्य इलाकों में भी विजय सिंह की मौत को लेकर लोगों में रोष निर्माण हो रहा है, ऐसे में इस तरह से पुलिस की बर्बरता की घटनाओं में हो रही वृद्धि को रोकने की आवश्यकता महसूस हो रही है। बता दें कि इसके पहले भी पुलिस की बर्बरता का शिकार लोगों को होना पड़ा है और इसमें दिनोदिन बढ़ोतरी होती जा रही है। इस तरह के मामलों में पुलिसिया जांच के अलावा और किसी भी . तरह की कोई कारवाई नही ५ । शेष पेज ३ पर हो पाती विजय सिंह मौत मामले में हंगामा, कई सामाजिक संस्थाओं का विरोध प्रदर्शन है, जिसको लेकर
विजय सिंह मौत मामले में हंगामा, कई सामाजिक संस्थाओं का विरोध प्रदर्शन