मुंबई , माटुंगा सामाजिक संस्था लायंस क्लब ऑफ सायन के 61 वर्ष पूरा होने पर समाज सेवी लायन राजेश रसिकलाल शाह को नया प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया। पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन राजू मनवानी ने राजेश रसिकलाल शाह और उनकी टीम को पद की शपथ दिलाई। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन फिरोज कात्रक ने 15 नए मेंबर्स का इंडक्शन किया। पास्ट प्रेसिडेंट लायन भावेश गाला ने समापन भाषण दिया और सभीं मेंबर्स का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। लायन क्रिस्टीन स्वामीनाथन ने वर्ष 2024-25 की रिपोर्ट प्रस्तुत किया। लायन राजेश रसिकलाल शाह ने शपथ लेने के बाद अपने संबोधन में कहा कि सायन क्लब और जीओ रोटी घर के माध्यम से समाज में जरूरतमंद लोगों की सहायता करना हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि जुलाई महीने में लॉयंस क्लब ऑफ सायन बैनर तले डोनर्स और जीओ रोटी घर के माध्यम से स्लम्स, ओल्ड एज होम, शिक्षण संस्था, हॉस्पिटल, पोस्ट ऑफिस, कैंसर पेशेंट्स और स्ट्रीट चिल्ड्रेन के लिए नाश्ता, भोजन का कार्यक्रम लगातार चल रहा है। साथ ही नोटबुक्स, स्टेशनरी किट्स , अंब्रेला, रेनकोट का वितरण एवं मरीजों के लिए दवाइयां ये सभी प्रोजेक्ट चालू हैं।उन्होंने लायंस क्लब के सभी सदस्यों का प्रेसिडेंट चुनने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर फर्स्ट वी.डी.जी. लायन पवन अग्रवाल , सेकेंड वी.डी.जी. लायन हुजैफा घड़ियाली सहित कई पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं बड़ी संख्या में लायन मेंबर के साथ राजेश शाह के परिवार के लोग भी उपस्थित थे। समारोह का संचालन लायन संतोष चौहान, रीटा अतुल संघवी और राकेश सिंह ने किया। लायन वसंत खेतानी और रीना खेतानी के निर्देशन में पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ।संयुक्त सचिव शेतल शाह ने अपकमिंग रिपोर्ट की जानकारी दी। सचिव सोनी सिंह ने सभी अतिथि गण एवं लायन मेंबर्स का आभार प्रदर्शित किया।