धारावी करों के लिए राहत की बात, २४ घंटे में २६ नए मरीज़ , कोई मौत नहीं

मुंबई- शहर के मुख्य हॉटस्पॉट कहे गए धारावी से जल्द ही ये कलंक हट सकता है , धारावी के मरीजों की कम होती संख्या और ठीक होने वाले मरीजों की बढती संख्या की बदौलत ये हो सकता है. इस सन्दर्भ में मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते २४ घंटो में मनपा के विभिन्न मनपा अस्पतालों में धारावी इलाके से कुल २६ नए मरीज़ कोरोना के संक्रमण के पाए गए है , जिनमे से किसी के मौत की खबर नहीं है धारावी में बीते २४ घंटो में कोरोना से किसी मरीज़ की मौत न होने की जानकारी मनपा के स्वास्थ विभाग ने दी है .धारावी में कोरोना के संक्रमण से मृत होनेवाले मरीजों की संख्या यहाँ ५६ तक पहुंची है तो धारावी के मरीजों में ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या ४०० के पार पहुंची है.वहीँ दादर इलाके से बीते २४ घंटे में  ३ नए मरीज़ मिले हैं तो यहाँ पर भी किसी मरीज़ की मौत कोरोना के संक्रमण से बीते २४ घंटे में नहीं हुई है यहाँ पर मरीजों की कुल संख्या १७६ हो गयी है तो महिम इलाके में १३ नए मरीज़ मिलने से यहाँ पर मरीजों की कुल संख्या २३४ हो गयी है .गौरतलब हो की धारावी में कोरोना के संक्रमण के अब तक कुल १३५३ मामले सामने आ चुके हैं जिनमे से ४०० के करीब मरीज़ ठीक हो चुके हैं .यहाँ की ख़ास बाट ये रही की मुंबई मनपा प्रशासन ने यहाँ पर मास  स्क्रीनिंग तो की ही है और यहाँ पर निर्जुतिकरण आदि का काम भी बड़े पैमाने पर हुआ है इतना ही नहीं यहाँ पर प्रशासन का विशेष ध्यान है, बीते दिनों यहाँ पर चलाये गए जांच अभियान आदी की वजह से आगामी दिनों में यहाँ से मरीजों की संख्या में कमी आ सकती है .