धारावी के पत्रकार व कैमरामैन राजू शैख़ का निधन

मुंबई- धारावी के पत्रकार व् कैमरामैन राजू शैख़ का निधन हो गया है, राजू बीते कुछ दिनों से मलेरिया की शिकायत से पीड़ित थे , बीती रात उनके सहयोगी व् ख़ास दोस्त शशिकांत शिर्सेकर ने उन्हें तबियत में खराबी की शिकायत के बाद उन्हें मुंबई के के ई एम् अस्पताल में भर्ती कराया , जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी है, राजू अपने पीछे एक बेटी और पत्नी छोड़ गए हैं. राजू के बारे में कहा जा रहा है की वे बीते कई दिनों से कोरोना से अपने इलाके के लोगों से बचाव हेतु सैनितिज़िंग आदि का काम भी किया था और एक समाजसेवक और पत्रकार होने के नाते लोगों के साथ मानवता का व्यवहार करते आ रहे थे , उनकी छवि इलाके में एक अच्छे व्यक्तित्व की बनी हुई है .