मुंबई- शहर में कोरोना संक्रमितों के हॉट स्पॉट बने धारावी इलाके से कोरोना संक्रमितों के आंकड़े कम होने लगे है, यहाँ बीते कई दिनों से एक भी मरीज़ के मौत की खबर नहीं है. मनपा के स्वास्थ विभाग से प्राप्त आंकड़ो के मुताबिक बीते २४ घंटो में धारावी इलाके से ४४ नए मरीज़ मिले हैं .जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या १२४२ हो गयी है , जिसमे से ५६ के मौत की खबर है.वहीँ दादर इलाके से ५ नए मरीज़ तो महिम इलाके से ६ नए मरीज़ मिले हैं, दादर इलाके में मरीजों की कुल संख्या ७ मरीजों की मौत के बाद १५९ तो महिम इलाके में ८ मरीजो की मौत के बाद १९३ हो गयी है .धारावी के माटुंगा लेबर कैंप से रोजाना कम से कम आधा दर्जन मरीजों का मिलना जारी है ,गौरतलब हो की धारावी में मरीजों की संख्या ने १००० का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसके बाद से प्रशासन परेशान है पर बीते सप्ताह से संक्रमित होनेवाले मरीजों की संख्या काफी कम होती जा रही है , वहीँ धारावी करों से विनंती है को लोग घरों से बाहर न निकले ताकि कोरोना वायरस के इस श्रृंखला को रोका जा सके .
धारावी में कम हो रहे कोरोना संक्रमितो के आंकड़े , तीन दिन से कोई मौत नहीं