मुलुक जाने की आस में मजदूरों की भीड़

 


देश के विभिन्न राज्यों में फंसे परप्रांतीय मजदूरों को उनके घरों को भेजने की घोसना के बाद से परेशान मजदूरों के द्वारा घर जाने की होड़ लग गयी है , इसी के तेहत धारावी में रह रहे सैंकड़ों परप्रांतीय मजदूरों ने इस नियम के तहत अपने अपने घरों में जाने के लिए धारावी पुलिस से संपर्क किया जिसके लिए सायन बांद्र लिंक रोड पर स्तिथ टी जंक्शन बीट पुलिस चोव्की के पास सेंकडो परप्रांतीय मजदूर इकट्ठा हुए इन्हें समझाने के बाद धारावी पुलिस के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक रमेश नागरे ने उन्हें भेज दिया और कहाँ की सभी लोग सही तरीके से फॉर्म भरकर धारावी पुलिस thane में जामा करें.