शाहू नगर पुलिस स्टेशन के ए पी आई कुलकर्णी को श्रद्धांजलि


मुंबई- शाहूनगर पुलिस थाने में राज्य के  गृहमंत्री अनिल देशमुख, मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह, अप्पर पुलिस आयुक्त वीरेश प्रभु डीसीपी नियति ठाकर दवे और पुलिस के कई आला अधिकारियों के साथ शाहूनगर पुलिस थाने के अधिकारियो ने  दिवंगत अमोल कुलकर्णी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी , गौरतलब हो की सहायक पुलिसे निरीक्षक अमोल कुलकर्णी को कोरोना का संक्रमण हुआ था , जिसकी रिपोर्ट अभी कल शाम को ही आई थी , जिसके बाद आज सुबह ही उनके निधन की खबर आई,पुलिस सूत्रों के अनुसार एपीआई अमोल हनुमंत कुलकर्णी (32) मुंबई के शाहू नगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत थे । उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट शुक्रवार की शाम को ही आ गयी थी, लेकिन पुलिस विभाग की तरफ से उनसे कहा गया कि उनके लिए अस्पताल देखा जा रहा है और किसी हॉस्पिटल में जगह खाली मिलते ही उन्हें तत्काल भर्ती कराया जाएगा । मुंबई में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते हॉस्पिटल मरीजों से भरे हैं इसलिए उन्हें कल यानि शनिवार को भर्ती कराया जाएगा । बताया जाता है कि अमोल की ज्यादा तबियत बिगड़ने और समय पर उपचार नही मिलने के चलते शनिवार को तड़के 5 बजे दर्दनाक मौत हो गई । वह अपने पीछे पत्नी और तीन साल की मासूम बेटी को छोड़ गए हैं । दुर्भाग्यपूर्ण सुबह 5 बजे ही उनकी मौत हो गई। यदि कल शाम को ही उन्हें किसी अच्छे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया होता तो शायद उनकी जान बच जाती थी ! 

 

धारावी में बीते २४ घंटो में मिले ५३ मरीज़ 

मुंबई - धारावी इलाके से बीते २४ घंटो कोरोना संक्रमण के  ५३ नए मरीज़ पाए गए हैं , जिसके बाद धारावी में कोरोना के संक्रमण के कुल मरीजों की कुल संख्या ११९८ हो गई है , मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते २४ घंटो में धारावी इलाके में कोरोना संक्रमण के ५३ नए मरीज़ पाए गए हैं ,जिसमे सर्वाधिक माटुंगा लेबर कैंप इलाके से मिले हैं , इसके अलावा कुम्भार वाडा इलाके से भी मरीजों की संख्या अधिक है.उसी तरह महिम इलाके से बीते २४ घंटो में ११ नए मरीज़ मिले हैं यहाँ पर अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या १८७ हो गयी है तो दादर इलाके में ४ नए संक्रमित मरीजों के साथ यहाँ पर मरीजों का आंकड़ा १५४ हो गया है .इसके बाद ही मुंबई के जी उत्तर विभाग में संक्रमित कुल मरीजों की संख्या १५३९ हो गई है.जिसमे से अकेले धारावी इलाके से ५३ मरीजों की मौत हुई है हालाँकि शनिवार के दिन धारावी और अन्य इलाके से किसी के मरीज़ की कोई खबर नहीं है .