धारावी में बीते २४ घंटो में मिले ५३ मरीज़
मुंबई - धारावी इलाके से बीते २४ घंटो कोरोना संक्रमण के ५३ नए मरीज़ पाए गए हैं , जिसके बाद धारावी में कोरोना के संक्रमण के कुल मरीजों की कुल संख्या ११९८ हो गई है , मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते २४ घंटो में धारावी इलाके में कोरोना संक्रमण के ५३ नए मरीज़ पाए गए हैं ,जिसमे सर्वाधिक माटुंगा लेबर कैंप इलाके से मिले हैं , इसके अलावा कुम्भार वाडा इलाके से भी मरीजों की संख्या अधिक है.उसी तरह महिम इलाके से बीते २४ घंटो में ११ नए मरीज़ मिले हैं यहाँ पर अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या १८७ हो गयी है तो दादर इलाके में ४ नए संक्रमित मरीजों के साथ यहाँ पर मरीजों का आंकड़ा १५४ हो गया है .इसके बाद ही मुंबई के जी उत्तर विभाग में संक्रमित कुल मरीजों की संख्या १५३९ हो गई है.जिसमे से अकेले धारावी इलाके से ५३ मरीजों की मौत हुई है हालाँकि शनिवार के दिन धारावी और अन्य इलाके से किसी के मरीज़ की कोई खबर नहीं है .