मुम्बई- शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में एक दादर में कोरोना के संक्रमण ने रफ्तार तेज़ कर दी है बीते 24 घंटों में यहां से 29 नए मरीज़ पाए गए है हालांकि यहां पर बीते एक सप्ताह से कोरोना से संक्रमित किसी मरीज़ की मौत नही हुई है।मनपा के स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटो में मनपा के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के धारावी इलाके से 12 नए मरीज़ मिले हैं तो माहिम से 21 नए मरीज़ मिले हैं तो दादर से 29 नए मरीज़ मिले हैं हालांकि बीते 24 घंटो में किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज़ की मौत की खबर स्वास्थ विभाग ने नही दी है। धारावी में अब तक कोरोना संक्रमण के 2170 मरीज़ मिले हैं,जिनमे से 1057 मरीज़ अब तक ठीक हो चुके है तो 80 मरीज़ों के मौत की खबर है। वही दादर इलाके से 16 लोगों की मौत हुई है तो यहां पर अब तक संक्रमित हुए 662 में से 270 पूरी तरह ठीक हो चुके है तो माहिम इलाके से अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 923 हुई है तो 366 मरीज़ डिस्चार्ज किये जा चुके है। मनपा के जी उत्तर विभाग में अब तक कुल मिले 3755 मरीजों में से 1693 मरीज़ ठीक हो चुके हैं।
दादर में बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या,धारावी में 12 नए मरीज़