मुम्बई-मनपा के जी उत्तर विभाग के धारावी इलाके से बड़े राहत की खबर आ रही है,यहां पर बीते 3 दिनों से कोरोना संक्रमण के किसी भी मरीज़ की मौत नही हुई है तो 1 हज़ार से अधिक मरीज़ों के डिस्चार्ज होने की खबर है।मनपा के स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले धारावी इलाके से अब तक 1100 मरीज़ ठीक होकर घर चले गए हैं,इसके अलावा 80 लोगों की मौत हुई है वहीं 1018 मरीज़ अपना इलाज करा रहे हैं।धारावी के अलावा मनपा के जी उत्तर विभाग के अंतर्गत आनेवाले दादर इलाके से कुल 708 मरीजों में से 325 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं तो 362 मरीज़ों का इलाज अभी भी चल रहा है।माहिम इलाके से भी कुछ इसी तरह की खबर है यहां पर अब तक मिले कुल कोरोना संक्रमित 980 मरीज़ों में से 450 मरीज़ों को ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं मनपा के स्वास्थ विभाग ने जानकारी दी है कि यहां जी उत्तर विभाग के विभिन्न इलाकों से बीते 24 घंटों में कुल 48 मरीज़ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं,जिनमे से किसी भी मरीज़ के मौत की खबर नही है।मनपा के जी उत्तर विभाग के दादर,धारावी और माहिम इलाके से अब तक कुल 3887 मरीज़ मिले हैं,जिनमे से 1892 मरीज़ों का इलाज चल रहा है तो 1875 मरीज़ों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बीते 24 घंटों में धारावी इलाके से 10 नए कोरोना संक्रमित मिलने के साथ साथ दादर से 17 और माहिम इलाके से 21 नए मरीज़ मिले हैं।
धारावी के एक हज़ार से अधिक मरीज़ हुए डिस्चार्ज, 3 दिनों से कोई मौत नही