मुम्बई-कभी मुम्बई के सबसे बड़े कोरोना हॉट स्पॉट माने गए धारावी इलाके में मरीजों की संख्या में काफी गिरावट देखी जा रही है,यहां से बीते 24 घंटों में केवल 17 नए मरीज पाए गए है और कोरोना के संक्रमण की वजह से एक मरीज़ की मौत हुई है।मनपा से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में मनपा के विभिन्न अस्पतालों में धारावी इलाके से 17 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं,जिनमे से एक मरीज के मौत की खबर है वहीं दादर इलाके से 13 नए कोरोना संक्रमण के मरीज मिले हैं तो माहिम इलाके से बीते 24 घंटों में 27 नए मरीज़ मिले हैं।मनपा के आंकड़ों की माने तो बीते 24 घंटों में मीले मरीजों की संख्या को जोड़ें तो धारावी में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2106 हुई है तो दादर इलाके से ये आंकड़ा 587 पर पहुंची है वहीं माहिम में ये आंकड़ा 839 पर पहुंच गया है।इस तरह मरीजों के मिलने के साथ साथ मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा भी बढ़ते जा रहा है धारावी इलाके से सर्वाधिक 2106 मरीज़ों में से 1053 मरीज़ अब तक ठीक हो चुके है तो दादर से ठीक होकर घर जानेवाले मरीज़ों की संख्या 587 में से 244 हुई है उसी तरह माहिम इलाके से अब तक 350 मरीज़ ठीक हुए है।धारावी में मृतकों के आंकड़ा 78 है तो माहिम में 14 तो दादर इलाके से केवल 16 मरीज़ों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से दर्ज की गई है।
धारावी में 17 नए मरीज़ मिले, 1की मौत