धारावी में बीते 18 दिनों में हुई केवल 7 मौत

मुम्बई- शहर के हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित धारावी से राहत की खबर है,यहां पर बीते 18 दिनों में केवल 7 मौतें हुई है।मनपा के स्वास्थ विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एशिया की सबसे घनी झोपड़पट्टी का दर्जा प्राप्त धारावी में कोरोना का संक्रमण धीरे धीरे कम हो रहा है,यहां पर बीते माह मई की तुलना में मरीज़ों की संख्या में काफी कमी आई है बीते 24 घंटों में धारावी इलाके से 28 नए कोरोना मरीज़ मिले है,जिनमे से किसी भी मरीज़ की मौत की खबर नही है।वहीं माहिम इलाके से 25 नए मरीज़ मिले हैं तो दादर में ये आंकड़ा 14 है। बीते 24 घंटों में मीले मरीज़ों को जोड़ने के बाद धारावी के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या  2134 हो गई है तो यहां से अब तक डिस्चार्ज होनेवाले मरीजों की संख्या 1055 हो गई है तो माहिम में मरीज़ों की संख्या 864 हो गई है,जिनमे से कुल 355 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं तो दादर में कुल मरीजों की संख्या ने 600 का आंकड़ा पार कर लिया है,यहां पर कुल संक्रमित मीले मरीजों की संख्या 601 है,जिसमे से 247 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। धारावी में बीते 18 दिनों में केवल 7 मरीजों की मौत की खबर है जो मई माह में ज्यादा थी।