धारावी में मरीज़ घटे , 2 दिनों से कोई मौत नही

मुम्बई-धारावी में कोरोना संक्रमित मरीजों के घटने के सिलसिला फिर एक बार शुरू हो चुका है, बीते 2 दिनों में यहां मरीजों की कम संख्या के साथ मरीज़ों के मौत नही होने की खबर है।मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मनपा के विभिन्न अस्पतालों में बीते 24 घंटों में धारावी इलाके से कुल 13 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ सामने आए है,जिनमे से किसी भी मरीज़ की मौत नही हुई है।इसी तरह आज के आंकड़ों को जोड़ने के बाद धारावी इलाके से अब तक मिलने वाले संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2043 हो गई है,जिसमे से 77 मरीजों की मौत हुई है। वहीं जी उत्तर विभाग के अन्य इलाके माहिम में बीते 24 घंटे में कुल 16 नए संक्रमित मिले है तो माहिम से अब तक कुल 759 मरीज़ कोरोना के संक्रमण के चलते अस्पतालों में भर्ती कराए गए थे,जिनमे से 333 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं तो दादर इलाके में बीते 24 घंटों में 11 नए संक्रमित मरीज़ मिले है यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 515 हुई है तो उसमें से अब तक 226 मरीजों को ठीक होने पर घर भेज दिया गया है। बात दे कि माहिम इलाके से अब तक 14 लोगों के मौत कोरोना के संक्रमण की वजह से हुई है तो दादर में इससे मृत होनेवालों की संख्या 16 है।गौरतलब हो कि 2 दिनों को छोड़ कर 30 मई के बाद से अब तक केवल 4 मरीजों के मौत की खबर मिली है और 2 दिनों के अलावा मरीजों की संख्या 20 से कम ही मिल रही है।