धारावी में ठीक हुए 50 प्रतिशत मरीज़,4 दिनों में कोई मौत नही

मुम्बई- धारावी इलाके से कोरोना का संक्रमण धीरे धीरे कम होता जा रहा है,यहां पर अब तक कोरोना के संक्रमण के 1 हज़ार से अधिक मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके है।मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धारावी इलाके से आज तक कुल 2089 मरीज़ मिले हैं जिनमे से 77 मरीजों की मौत हुई है और अब तक 1050 मरीज़ ठीक हो चुके है। मनपा के आंकड़ों के मुताबिक धारावी इलाके से बीते 24 घंटों में कुल 21 नए संक्रमित मिले हैं,जिसके बाद इनकी संख्या 2089 पहुंच गई है उधर दूसरी तरफ माहिम और दादर इलाके में मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी 3 दिनों में देखी गई है बीते 24 घंटों में दादर इलाके से कोरोना के संक्रमित कुल 34 मरीज़ पाए गए है तो माहिम इलाके से 20 नए संक्रमित पाए गए हैं। माहिम में अब तक कुल मरीज़ों की संख्या 812 हो गई है तो दादर में कुल संक्रमित मरीज़ 574 अब तक मिले हैं।माहिम इलाके से अब तक करीब 400 मरीज़ ठीक हो कर घर जा चुके है तो दादर से भी 300 से अधिक ने कोरोना पर मात दी है।