मुम्बई-मनपा के जी उत्तर विभाग से राहत की खबर आ रही है,यहां पर बीते 5 दिनों से कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज़ की मौत नही हुई है तो यहां पर नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है।मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले धारावी,माहिम और दादर इलाके से बीते 24 घंटों में 50 नए मरीज़ पाए गए है,जिनमे से किसी भी मरीज़ की मौत नही हुई है। मनपा के आंकड़ों की मानें तो धारावी इलाके से बीते 24 घंटों में 23 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं तो दादर मे ये संख्या 21 पहुंची है।वहीं माहिम इलाके में मात्र 6 नए मरीज़ मिले हैं।इन संक्रमित मरीजों के साथ धारावी में मिले संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1872 हो गई है,जिनमे से 71 मरीजों की मौत हुई है,वहीं दादर इलाके में कुल 9 मौतों के बाद मरीजों की संख्या अब तक 368 पर पहुंची है।माहिम इलाके में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत के बाद यहां पर ये आंकड़ा 580 हो गया है।हालांकि यहां पर ठीक होकर घर जानेवाले मरीजों की संख्या की जानकारी अभी तक उपलब्ध नही हो पाई है पर सूत्रों का कहना है कि यहां से ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या 700 से अधिक है।इन आंकड़ों को देखकर ये लग रहा है कि जी उत्तर विभाग से कोरोना का संक्रमण धीरे धीरे कम हो रहा है। इस सप्ताह यहां से मरीजों के संक्रमण की खबरों में या आंकड़ों में काफी गिरावट देखी जा रही है,जिससे मनपा प्रशासन या इस क्षेत्र के लोग राहत की सांस ले सकते हैं।
इस सप्ताह अभी तक कोरोना संक्रमित किसी मरीज़ की मौत नही,कम हो रही मरीजों की संख्या