मुम्बई-मनपा के जी उत्तर विभाग में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल आया है,बीते 24 घंटो में जी उत्तर के धारावी,माहिम और दादर इलाके से कुल 83 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है।मनपा के स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कुल 25 मरीज़ धारावी इलाके से पाए गए हैं तो दादर से भी 25 नए मरीज़ मिले है वहीं माहिम में ये आंकड़ा बीते कुछ दिनों में सबसे अधिक 33 पर पहुंचा है।पर राहत की खबर ये है कि बीते 3 दिनों में यहां से किसी भी मरीज के मौत की खबर नही है। धारावी में कोरोना संक्रमण के अब तक 2068 मरीज़ पाए गए हैं जिनमे से 77 मरीजों की मौत हुई है तो माहिम इलाके से अब तक 792 मरीज़ पाए गए है यहां 14 मरीज़ों की मौत हुई है वहीं दादर से अब तक 540 मरीज़ पाए गए है जिनमे से 16 मरीज़ों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है।
जी उत्तर विभाग में बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या , 3 दिनों से कोई मौत नही