दादर में बढ़ रही है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, 43 नए मरीज़ भर्ती

मुंबई-शहर के दादर इलाके में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम ही नही ले रहा है,यहां बीते 24 घंटों में 43 नए मरीज़ों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनपा से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच शहर के सबसे व्यस्तम इलाकों में शुमार दादर इलाके से प्रतिदिन 35 से अधिक मरीज़ मिल रहे हैं इसी कड़ी में बीते 24 घंटों में 43 नए मरीज़ मिले हैं।इसी तरह धारावी इलाके से कुल 10 नए मरीज़ मिले हैं तो माहिम इलाके से 14 नए मरीज़ मिले हैं।अभी माहिम इलाके के 250 मरीज़ अस्पताल में भर्ती है तो धारावी इलाके से 102 मरीज़ अपना इलाज करा रहे हैं तो दादर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 403 रह गयी है।अब तक कि जानकारी के हिसाब से जी उत्तर विभाग में अब तक कोरोना संक्रमण के 5257 मरीज़ मिले हैं तो 755 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 4114 मरीज़ों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।