दादर में घटी मरीजों की संख्या, मिले केवल १७ मरीज़

मुंबई - शहर के हॉटस्पॉट माने जा रहे दादर इलाके से राहत की खबर है , यहाँ बीते २४ घंटों में केवल १७ नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं. मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर के दादर इलाके से एक राहत की खबर आ रही है यहाँ पर बीते २४ घंटों में केवल १७ नए मरीज़ मिले है .इस तरह के आंकड़े वाकई में राहत की खबर देते हैं तो दूसरी तरफ धारावी इलाके से भी राहत की खबर आ रही है यहाँ पर बीते २४ घंटों में केवल ३ नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं, जिसके बाद यहाँ अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या ८८ पर थम गयी है उधर महिम इलाके से ११ नए कोरोना संक्रमितों ने यहाँ के आंकड़े में वृधि करते हुए इसे १३६१ पर पहुंचा दिया है .उधर धारावी में अब तक २२०४ मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्ठी दे दी गयी है तो दादर इलाके से भी अब तक ११४२ मरीज़ ठीक हुए हैं . मौजूदा समय में धारावी इलाके से ८८, दादर इलाके से ४४९ तो महिम इलाके से २०० मरीज़ अपना इलाज करा रहे हैं.मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत अभी ७३७ मरीज़ इलाज करा रहे हैं.